डेस्क:अगर आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक इस सप्ताह क्षेत्रीय छुट्टियों, त्योहारों और वीकेंड मिलाकर लंबी छुट्टी पड़ रही है। अलग-अलग राज्यों में कुछ बैंक 13-18 सितंबर के बीच लगातार छह दिनों तक बंद रह सकते हैं। बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है।
RBI जारी करती है लिस्ट
RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर हर महीने बैंकों में दी जाने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी जाती है। इसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को देशभर में बैंक बंद रहता है। ऐसे में अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक जुड़ा कोई काम है तो छुट्टियों की लिस्ट को चेक कर लें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
चेक करें लिस्ट-
13 सितंबर – रामदेव जयंती / तेजा दशमी – (राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे)
14 सितंबर: दूसरा शनिवार और ओणम (कोची, रांची और तिरुवनंतपुरम)
15 सितंबर: रविवार (पूरे भारत में)
16 सितंबर: सोमवार- ईद-ए-मिलाद (पूरे भारत में)
17 सितंबर: मंगलवार- इंद्र यात्रा (सिक्किम)
18 सितंबर: बुधवार – श्री नारायण गुरु जयंती (गंगटोक)
इनके अलावा अगले सप्ताह में कुछ राज्यों में 21 सितंबर (श्री नारायण गुरु समाधि – केरल), 22 सितंबर (रविवार – अखिल भारत), और 23 सितंबर (हीरोज शहादत दिवस – हरियाणा) की छुट्टियों के साथ एक लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है। महीने के अंत में महीने के चौथे शनिवार और आखिरी रविवार – 28 और 29 सितंबर को भी छुट्टियों की सूची दी गई है।