डेस्क:दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बहुत जल्द ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं। शाे कब शुरू होगा? इस बात की जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई है। केबीसी के रजिस्ट्रेशन्स अगले हफ्ते से शुरू होंगे।
सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लिखा, “तैयार हो जाएं 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए। केबीसी के रजिस्ट्रेशन्स और हमारे एबी के सवाल शुरू होने वाले हैं।” मतलब ‘केबीसी 17’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होगी। अगर आप ‘केबीसी 17’ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा। पिछले सीजन की तरह, इस बार भी लोग SonyLiv ऐप, SMS, IVR कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
डेट बताने के साथ-साथ चैनल की तरफ से ये भी बताया गया है कि इस केबीसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं मांगा जाता है और न ही केबीसी किसी तरह की लॉटरी निकालता है।
केबीसी एक गेम शो है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे रकम और सवाल की कठनाई बढ़ती जाएगी। ज्यादा से ज्यादा आप इस शो के जरिए 7 करोड़ रुपये जीत सकते हैं।