मुंबई:अमेरिकन ऑडियो ब्रैंड Bose भारतीय बाजार में अपने हेडफोन पोर्टफोलियो को ज्यादा मजबूत करते हुए नया Bose QuietComfort 45 हेडफोन लॉन्च किया। यह कंपनी के QuietComfort 35 II हेडफोन का सक्सेसर मॉडल है। लॉन्च हुए नए हेडफोन में बेहतर नॉइस कैंसिलेशन, अवेयर मोड और आसान बातचीत के लिए बेहतर वॉइस आइसोलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बोस के नए हेडफ़ोन को एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ-साथ अवेयर मोड दिया गया है। जहां एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन मोड मिड-रेंज फ़्रीक्वेंसी पर नॉइस को फ़िल्टर करता है, वहीं अवेयर मोड यूजर्स को हेडफ़ोन को हटाए बिना अपने आस-पास की आवाज सुनने की सुविधा देता है। QC 45 भी वॉयस आइसोलेशन फीचर के साथ आता है जो फोन कॉल के दौरान अनचाहे शोर को कम करता है।
Bose QuietComfort 45 में TriPort एकॉस्टिक आर्किटेक्चर के साथ हाई-फाई ऑडियो सुनने को मिलती है। कंपनी के मुताबिक, हेडफोन एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है। इतना ही नहीं, हेडफोन में क्विक चार्जिंग का भी फीचर है, जिसके जरिए आप सिर्फ 15 मिनट चार्ज से तीन घंटे का प्लेबैक पा सकते हैं।
Bose QuietComfort 45 की कीमत
भारत में बोस के नए हेडफोन की कीमत 32,900 रुपये रखी गई है। यह ऑडियो डिवाइस दो कलर ऑप्शन- ट्रिपल ब्लैक और व्हाइट स्मोक में उपलब्ध है। डिवाइस अमेज़न इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।