नई दिल्ली:शेयर बाजार में भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) का आईपीओ 17 मई को लिस्ट होगा। आज बुधवार को एलआईसी के निदेशक मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलआईसी आईपीओ को लेकर अहम जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दीपम के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा, “एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा भले ही इसका इश्यू साइज घटाकर दिया गया है। पांडे ने कहा लाॅन्ग टर्म में यह इश्यू निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में में दी गई जानकारी के मुताबिक, एलआईसी आईपीओ से सरकार 20,557 करोड़ रुपये जुटाएगी।
एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹902-949 प्रति स्टॉक तय किया गया है। LIC आईपीओ 4 मई को खुलेगा। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 9 मई 2022 तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह मेगा आईपीओ 2 मई को खुलेगा। आईपीओ 221.37 मिलियन शेयरों की बिक्री के लिए एक शुद्ध पेशकश होगी। सेबी को दिए गए फाइनल डाक्युमेंट्स के अनुसार, बोली लगाने वालों के डीमैट खाते में शेयरों का अलाॅटमेंट 16 मई तक हो सकता है। इसके बाद 17 मई को शेयर बाजार में एलआईसी के शेयर लिस्ट हो सकते हैं।
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, और सिक्योरिटीज (इंडिया), और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं।
वहीं, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार अगले एक साल तक के लिए एलआईसी के लिए फॉलो-अप पब्लिक ऑफर (FPO) शुरू करने के मूड में नहीं है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि भारत सरकार के अधिकारी कहते हैं, “हम अगले एक साल में एलआईसी के लिए कोई अन्य एफपीओ नहीं लाने जा रहे हैं।”