नई दिल्ली: संचार मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने करीब 18 वर्षों बाद किसी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बीएसएनएल को 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
2007 से घाटे में थी बीएसएनएल, सरकार ने दिया बड़ा वित्तीय पैकेज
वर्ष 2007 से लगातार घाटे में चल रही बीएसएनएल को उबारने और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 3.22 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी।
- 2019 में सरकार ने 69,000 करोड़ रुपये,
- 2021 में 1.64 लाख करोड़ रुपये,
- 2023 में 89,000 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज प्रदान किया।
राजस्व में 20% की वृद्धि का लक्ष्य
BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष के अंत तक अपने राजस्व में 20% की वृद्धि की उम्मीद कर रही है।
- मोबिलिटी सेवा से 15% वृद्धि
- फाइबर टू होम (FTTH) सेवा से 18% वृद्धि
- लीज्ड लाइन सेवा से 14% वृद्धि
बीएसएनएल की 5G पर विशेष तैयारी
CMD के अनुसार, BSNL अपनी सेवाओं को 5G में अपग्रेड करने, नेटवर्क का विस्तार करने और डिजिटल बदलाव लाने पर तेजी से कार्य कर रही है।
- नेशनल वाईफाई रोमिंग सेवा
- BITV के माध्यम से मुफ्त मनोरंजन सेवा
ग्राहकों का विश्वास मजबूत, भविष्य में और विस्तार की योजना
CMD रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि BSNL ने अपने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए कई नवाचार किए हैं।
- FTTH ग्राहकों के लिए IFTV सेवा
- BITV के जरिए मोबाइल ग्राहकों को मुफ्त मनोरंजन
उन्होंने कहा, “262 करोड़ रुपये का यह लाभ BSNL के पुनरुत्थान और दीर्घकालिक स्थिरता को दर्शाता है। हम अपने ग्राहकों और शेयरधारकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”