डेस्क:भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एसयूवी खरीदने की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई आने वाले दिनों में अपनी 3 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग हुंडई कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होगा। आइए जानते हैं हुंडई के अपकमिंग 3 सब मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Hyundai Creta EV
हुंडई इंडिया अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में हुंडई क्रेटा EV को लॉन्च करेगी। कंपनी अपकमिंग क्रेटा EV में 45kWh की बैट्री पैक का इस्तेमाल कर सकती है जो सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।
New Hyundai Venue
हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी हुंडई वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कंपनी बड़ा बदलाव कर सकती है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
Hyundai Tucson Facelift
दूसरी ओर कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी हुंडई टक्सन के भी अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट को बीते साल नवंबर महीने में ही ग्लोबली रिवील किया गया था। बता दें कि अपडेटेड हुंडई टक्सन में ग्राहकों को कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।