नई दिल्ली:जूते की फेमस कंपनी Campus Activewear के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ की लॉन्चिंग को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। यह आईपीओ अगले सप्ताह 26 अप्रैल को लॉन्च होगा और 28 अप्रैल तक निवेश का मौका होगा।
किसका कितना शेयर: स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर कंपनी के पब्लिक इश्यू में इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 4.79 करोड़ शेयरों की बिक्री की पूरी पेशकश शामिल है। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में हरि कृष्ण अग्रवाल के 80 लाख शेयर, निखिल अग्रवाल के 45 लाख शेयर, टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड के 2.91 करोड़ शेयर, क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 60.5 लाख शेयर, राजीव गोयल के 1 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं। राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 2 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं।
आईपीओ का अलॉटमेंट: आईपीओ का अलॉटमेंट 4 मई को होने की संभावना है तो वहीं रिफंड 5 मई से दी जाएगी। आगामी 9 मई 2022 को कंपनी के IPO की स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की संभावना है।
किसका कितना शेयर: स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर कंपनी के पब्लिक इश्यू में इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 4.79 करोड़ शेयरों की बिक्री की पूरी पेशकश शामिल है। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में हरि कृष्ण अग्रवाल के 80 लाख शेयर, निखिल अग्रवाल के 45 लाख शेयर, टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड के 2.91 करोड़ शेयर, क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 60.5 लाख शेयर, राजीव गोयल के 1 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं। राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 2 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं।
आईपीओ का अलॉटमेंट: आईपीओ का अलॉटमेंट 4 मई को होने की संभावना है तो वहीं रिफंड 5 मई से दी जाएगी। आगामी 9 मई 2022 को कंपनी के IPO की स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की संभावना है।