डेस्क:अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) से जुड़े हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, इस योजना की डेडलाइन 31 मई को खत्म हो रही है। इसके बाद आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के ग्राहक नहीं रह जाएंगे। अगर आगे भी इससे जुड़े रहना चाहते हैं तो आपको 31 मई तक अपने बैंक अकाउंट में 436 रुपये रखने होंगे। इस संबंध में बैंक अपने ग्राहकों को मैसेज भी भेजने लगे हैं। आइए डिटेल में योजना के बारे में जान लेते हैं।
क्या है डिटेल
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) साल 2015 में शुरू की गई थी, जो ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर देती है। योजना का प्रीमियम एक साल की अवधि के लिए होता है। यह अवधि जैसे ही खत्म होती है, एक बार फिर से प्रीमियम जमा करना होता है। इसी के बाद ग्राहकों को बीमा कवर मिल पाता है। योजना एक साल की जीवन बीमा योजना है जो किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु को कवर करती है।
कौन लोग हैं पात्र
योजना के लिए पात्र 18-50 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति हैं। 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना में शामिल होने वाले लोग नियमित प्रीमियम के भुगतान पर 55 वर्ष की आयु तक लाइफ के रिस्क को जारी रख सकते हैं। इस योजना के लिए प्रीमियम 436 रुपये प्रति वर्ष है, जिससे 2 लाख रुपये का लाइफ कवर मिलता है। बता दें कि योजना के तहत नामांकन खाताधारक के बैंक की शाखा/बीसी पॉइंट या बैंक की वेबसाइट पर जाकर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में डाकघर में किया जा सकता है। योजना के तहत प्रीमियम ग्राहक के बैंक खाते से हर साल ऑटो डेबिट किया जाता है।
ये भी है योजना
बता दें कि सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत भी 2 लाख रुपये बीमा कवर देती है। इस योजना में 18-70 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति जुड़ सकते हैं। दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 20 रुपये प्रति वर्ष की प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का कवर मिलता है।