नई दिल्ली:केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर बचाव अभियान में जुटे हैं।
दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में डीजेबी का 20 एमजीडी क्षमता वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं। रविवार तड़के 2:45 बजे एक बच्चा प्लांट के 1.5 फीट व्यास वाले 40 से 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही 5 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियोंं के साथ एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है।
एनडीआरएफ से प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के साथ उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ जल्द ही जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके समानांतर एक नया बोरवेल खोदकर बचाव अभियान शुरू करेगा। यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए अभी इसमें समय लगने की संभावना है।