डेस्क:जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से आरजेडी पर हमला बोला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 40 साल राजनीति करने के बाद उन्हें पलायन की याद आ रही है, कह रहे है कि पलायन रोका जाएगा। लेकिन कैसे ये नहीं बताया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि पूंजी, बुद्धि और श्रम के पलायन को रोकने की योजना जन सुराज के पास है, हम लोग सिर्फ कह नहीं रहे कि पलायन रोकेंगे, बल्कि ये भी बता रहे हैं कि कैसे रोकेंगे। हम लोग वहीं बात करते हैं, जिसे पूरा कर सकें, अगर जन सुराज को मौका मिले। हम झूठ नहीं बोलेंगे, वोट मिले या न मिले। हम लोगों ने जो पांच वादे किए हैं, वो जरूर पूरे कर देंगे। सोच-समझकर वादे किए गए हैं। लालू जी को 40 साल राजनीति करने के बाद आज पलायन की याद आ रही है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज ने जो पांच वादे किए हैं, उनका गहन अध्ययन पहले ही किया गया है। हम यह कहते हैं कि हम पलायन रोकेंगे। हमारे पास तर्क है कि हम इसे कैसे करेंगे। बिहार से बाहर जा रही पूंजी के पलायन को रोका जाएगा, जिससे धीरे-धीरे बुद्धि और श्रम का पलायन भी रुक जाएगा। हमारे वादे साफ हैं।
जिस दिन बिहार में पलायन रुक जाएगा, वह राज्य के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। जन सुराज वही वादे करता है, जिसे हम पूरा कर सकते हैं, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें। आपको बता दें पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को जनसुराज की बड़ी रैली होगी, माना जा रहा है, कि इसी रैली से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।