जयपुर:राजस्थान के बीकानेर जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। नयाशहर थाना क्षेत्र के अंत्योदय नगर की घटना है। बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर सुसाइड किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार 4 लोगों ने फंदा लगाकर सुसाइड किया। जबकि एक ने विषाक्त का सेवन किया है। पति-पत्नी और तीन बच्चों ने सुसाइड किया है। पड़ोसियों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस जांच में जुटी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। एक साथ पांच आत्महत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है।
मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र से एक ही परिवार के पांच लोगों के खुदकुशी का मामला सामने आया है। सुसाइड करने वालों में पति-पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस पहुंची है। साथ ही जांच के लिए घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतकों में पति-पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे और एक बच्ची शामिल है। एफएसएल टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है।
परिवार आर्थिक तंगी से त्रस्त था
बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से त्रस्त था। ऐसे में परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया. यह घटना मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के अंत्योदय नगर की है, जहां परिवार बस्ती इलाके में रहता था। सीओ सिटी हिमांशु ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। साथ ही सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटना की सूचना के बाद एसपी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।