डेस्क: साल 2024 आईपीओ मार्केट के लिए बहुत शानदार रहा है। अब निवेशकों को इस साल के आईपीओ का इंतजार है। साल 2025 में भी कई दिग्गज कंपनी के इश्यू पाइपलाइन में हैं। इस बीच, अगले सप्ताह इस साल का पहला मेनबोर्ड आईपीओ ओपन होने जा रहा है। यह आईपीओ – स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining IPO) का है। कंपनी का यह इश्यू सोमवार, 6 जनवरी, 2025 को निवेश के लिए खुलेगा। निवेशक बुधवार, 8 जनवरी, 2025 तक इसमें दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 133-140 रुपये तय किया गया है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी आईपीओ का जीएमपी 83 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 223 होगी। यानी लिस्टिंग पर करीबन 60% का मुनाफा हो सकता है। बता दें की कंपनी के शेयर 13 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
क्या है डिटेल
हैदराबाद स्थित स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 1.84 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है। इससे कुल 350 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। कंपनी की स्थापना सितंबर 2012 में हुई थी।
कंपनी की योजना
कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को फंड देने के लिए करेगी। साथ ही अपनी उसकी सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार का पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान करेगी। इसके अलावा पूर्ण स्वामित्व वाली सामग्री सहायक कंपनियों में निवेश और अकार्बनिक विकास का फाइनेंस करेगी। साथ ही बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा।