डेस्क:महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है। खुदरा महंगाई दर (retail inflation) मार्च की तुलना में अप्रैल में घटकर 3.16 प्रतिशत रहा है। इससे पहले मार्च के महीने में यह 3.34 प्रतिशत था। खुदरा महंगाई दर में नरमी के पीछे खाद्य वस्तुओं की कीमतों का कम होना है। बता दें, अप्रैल के महीने में रिटेल इंफ्लेशन 6 साल के अपने न्यूनतम स्तर पर है।
लगातार तीसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट 4% की नीचे
अप्रैल का महीना लगातार तीसरा महीना रहा जब खुदरा महंगाई दर 4 प्रतिशत के नीचे रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का 4 प्रतिशत से कम इंफ्लेशन रहने पर जोर रहता है।
लू की वजह से देश की कटाई थोड़ी सी प्रभावित हुई है। लेकिन कटाई का सीजन पूरा होने से एक बड़ी आबादी को राहत मिली है।
RBI कर सकता है ब्याज में कटौती
महंगाई के आंकड़े नियंत्रित रहने पर रिजर्व बैंक अब ब्याज दरों में कटौती का फैसला ले सकता है। जिससे इकनॉमिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने कहा था कि महंगाई में लगातार गिरावट का ट्रेंड़ देखने को मिल रहा है।