नई दिल्ली:स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज यूनिट की हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में 775 फुटबॉल और 13 क्रिकेट मैचों में फिक्सिंग होने का संदेह जताया गया है। 28 पेज की रिपोर्ट में बताया गया है कि 92 देशों में खेल के 12 इवेंट में कुल 1212 मैच ऐसे हुए हैं, जो शक के घेरे में हैं।
शक के घेरे में 13 क्रिकेट मैच
स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज विशेषज्ञों की एक इंटरनेशनल टीम है, जो खेल के मैदान पर होने वाली सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का विश्लेषण करती है। मैच में ऐसी तरह की हरकत का पता लगाने के लिए कंपनी एप्लिकेशन यूनिवर्सल डिटेक्शन सिस्टम का यूज करती है। रिपोर्ट की मानें तो 775 ऐसे फुटबॉल मैच हुए हैं, जिनमें फिक्सिंग होने का शक जताया जा रहा है।
सबसे ज्यादा फिक्सिंग के मामले फुटबॉल में
फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा फिक्सिंग के केस बास्केटबॉल के खेल में निकलकर सामने आए हैं। बास्केटबॉल में कुल 220 मुकाबले ऐसे खेले गए हैं, जिन पर फिक्सिंग का साया मंडर रहा है। वहीं, लॉन टेनिस के 75 मैच पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं। हालांकि, क्रिकेट इस लिस्ट में छठे नंबर पर है और जेंटमैन गेम के 13 मुकाबले शक के घेरे में हैं।
कई खेल ऐसे भी हैं जिनमें फिक्सिंग के मामले ना के बराबर सामने आए हैं। इसके साथ ही जिन क्रिकेट मैचों पर फिक्सिंग होने का संदेह जताया जा रहा है, उसमें रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी मुकाबला भारत में नहीं खेला गया है।