दिल्ली में 15 अगस्त को झंडा कौन फहराएगा, इस पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। राजभवन की ओर से दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को इसके लिए नामित किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को यह अधिकार देने की सिफारिश की थी। केजरीवाल ने इसको लेकर पहले तिहाड़ से लेटर लिखा था और बाद में गोपाल राय के जरिए आदेश जारी कराया गया था।
परंपरा के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री छत्रशाल स्टेडियम में झंडा फहराते हैं। हालांकि, इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद होने की वजह से समारोह में शामिल होने को उपलब्ध नहीं रहेंगे। केजरीवाल ने पिछले दिनों एलजी को यह कहते हुए लेटर लिखा था कि उनकी शिक्षा मंत्री आतिशी को तिरंगा फहराने की इजाजत दी जाए। लेकिन जेल प्रशासन ने लेटर को नियमों के खिलाफ बताते हुए इसे राजभवन नहीं भेजा।
इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आए हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 15 अगस्त वाले समारोह में आतिशी झंडा फहराएं। दिल्ली सरकार के जीएडी ने आज स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री आतिशी झंडा नहीं फहरा सकतीं हैं।
जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गोपाल राय को पत्र लिखकर कहा कि आतिशी के झंडा फहराने का निर्देश कानूनन सही नहीं है इसलिए आतिशी के झंडा फहराने के निर्देश पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। आतिशी को अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सुबह पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एलजी पर जोरदार हमला किया था।