पटना: बिहार में चल रहे विधानमंडल सत्र के बीच अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि विधानसभा सत्र का विपक्ष बाहिष्कार करेगा। इसके साथ ही बुधवार को विपक्षी दलों के सदस्य विधानमंडल में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने बैठकर धरना देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सदद में विपक्षी नेताओं को बोलने नहीं दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सदन में बोलने नहीं दिया जाएगा तो विधानसभा जाने का क्या मतलब।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘सदन की आत्मा है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संवाद! अगर बोलने ही नहीं दिया जाएगा तो हाउस जाने का क्या मतलब? जब आपको सबकुछ पहले ही तय कर लेना है तो हम लोगों का क्या काम?’
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगलवार को सदन के लंच के बाद दूसरे सत्र का हम बहिष्कार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ताधारी दल सदन में तानाशाह वाला रवैया अपना रहा है। तेजस्वी ने कहा कि हम सदन को चलने देना चाहते हैं लेकिन सत्ताधारी जेडीयू और भाजपा नहीं चालते कि सत्र चले।