उदयपुर : उदयपुर में पिछले चार दिनों से जारी नेटबंदी के आदेश को मंगलवार शाम फिर बढ़ाया गया है। जिला प्रशासन की अनुशंसा पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कल दोपहर 2:00 बजे तक नेटबंदी को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उदयपुर में 16 अगस्त को स्कूल में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद हिंसा भड़कने के बाद लगातार प्रशासन की ओर से एहतियात बरती जा रही है। इसी क्रम में शहर में नेटबंदी रखी जा रही है, जो अब बुधवार को भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि इस घटना में घायल हुए युवक देशराज की मौत के बाद यहां फिर से तनाव की स्थिति बनी हुई है। लिहाजा प्रशासन की ओर से अफवाहें रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेटबंदी जारी रखी गई है।
बुधवार दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 10:00 बजे से कल दोपहर 2:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं उदयपुर में बाधित रहेगी। हालांकि लैडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवाओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा. कल दोपहर तक जिला प्रशासन द्वारा रिव्यू करने के बाद आगे के निर्णय को लिया जाएगा. उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने आज शाम नोटबंदी के बढ़ने के आदेश को जारी कर दिए हैं.
सरकारी स्कूल में चाकूबाजी घटना के बाद हुआ था बवाल
आपको बता दें कि उदयपुर में 5 दिन पहले एक सरकारी स्कूल में छात्र ने चाकू से हमला कर दूसरे छात्र को घायल कर दिया था। इसके चलते यहां हिंसा भड़क गई थी। ऐसे में कानून व्यवस्था की आशंका के चलते उदयपुर में पिछले चार दिनों से इंटरनेट बंद है, जिसे अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा।