नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सात सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया गया है। पुलवामा से फयाज अहमद सोफी और राजपुरा से मुद्दासिर हासन आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होना है। वहीं, 4 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।
चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उसने सात सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया।
आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट
पुलवामा विधानसभा सीट से फयाज अहमद सोफी, राजपुरा से मुद्दासिर हासन, देवसार शेख फिदा हुसैन, डोरु से मोहसिन शाफ्कत मीर, डोडा से मेहराज दिन मलिक, डोडा वेस्ट से यासिर शाफी मट्टो और बनिहाल से मुद्दासिर अजमत मीर को प्रत्याशी बनाया गया है।
नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा करेगी भाजपा
90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नए चेहरों पर भरोसा कर सकती और कुछ पुराने दिग्गजों को दोहरा सकती है। पार्टी सूत्रों ने कहा, “उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हैं और अंतिम मुहर के लिए आलाकमान को सौंपे गए हैं। पार्टी इस बार नए चेहरों पर अधिक भरोसा करेगी।”