दरभंगा :दरभंगा जिलेके बिरौल थाना क्षेत्र के साहो गांव में रविवार की देर रात सो रहे चाय दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। दुकानदार गांव का ही 70 वर्षीय सत्तार खां था। वारदात को आपसी विवाद में अंजाम दिया गया है।
सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही चाय दुकान पर लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। बताया जाता है कि सत्तार खां कई वर्षों से मुख्य सड़क के किनारे चाय की दुकान कर अपने परिवार की आजीविका चला रहा था। देर रात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि दो दिन पूर्व सत्तार का मोबाइल चोरी हो गया था। इस मामले में ग्रामीण स्तर पर पंचायत हुई। इसके बाद एक ग्रामीण के पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया। पुलिस मोबाइल चोरी के आरोपित के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों ने इसी प्रतिशोध में वारदात को अंजाम दिये जाने की बात कही है।
मामले में मृतक की पुत्रवधू शफीला खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें एक महिला सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नामजद सकूर नद्दाफ और उसकी पत्नी सबो खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।