Adani Group News: अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में अपने दो प्रोजेक्ट्स के लिए 3500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के सीईओ करण अडानी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अडानी ने ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कहा कि गुना में 20 लाख टन क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में एक प्रोपेलेंट प्रोडक्शन प्लांट यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। अडानी ग्रुप की बंदरगाह प्रमुख कंपनी शिवपुरी में एक अत्याधुनिक प्रोपेलेंट प्रोडक्शन फैसिलिटी भी विकसित करने जा रही है। इस अपडेट के बाद आज अडानी ग्रुप के शेयर फोकस में होंगे। खासकर अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट और एसीएसी।
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक करण अडानी ने कॉन्क्लेव में घोषणा की कि शिवपुरी में यूनिट रणनीतिक रूप से भारत को डिफेंस इंपोर्टर से डिफेंस एक्सपोर्टर में बदलने के लिए आत्मनिर्भर मिशन के साथ गठबंधन कर रही है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स से 3,500 से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी।
पहले ही 18,250 करोड़ रुपये का निवेश
उन्होंने कहा, “हमने पहले ही 18,250 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 12,000 नौकरियां पैदा की हैं। ग्वालियर तेजी से एक पर्यटन हॉटस्पॉट, हाई क्वालिटी वाली प्रतिभाओं का एक पूल, प्रमुख परिवहन और व्यापार केंद्र बन रहा है। ये डेवलपमेंट ग्वालियर को भारत के उभरते आर्थिक केंद्रों में से एक बनाते हैं, जो सभी क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करते हैं। ग्वालियर में अडानी डिफेंस फैसिलिटी देश का सबसे बड़ा छोटे हथियार प्लांट है और इसने मध्य प्रदेश को वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया है।”
अंबुजा सीमेंट्स का बिहार में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश
अरबपति गौतम अडानी के समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने बिहार में अपनी पहली परियोजना में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान इससे पहले कर चुकी है। यह बिहार में सीमेंट इंडस्ट्री के खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ा निवेश है। अंबुजा सीमेंट बिहार के वारिसलीगंज में छह मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की कुल क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई स्थापित करेगी।