प्यारी अहाना,
मुझे पूरा यकीन है कि यह चिट्ठी तुम्हें खुशी और उमंग से भरी मिलेगी, ठीक वैसे ही जैसे गणेश चतुर्थी का उल्लास हर जगह फैला हुआ है। इस विशेष मौके पर, मैं तुम्हें भगवान गणेश के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताना चाहता हूँ, जो हमें सबके लिए बहुत ज़रूरी हैं।
हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करो
भगवान गणेश अपने माता-पिता को अपनी पूरी दुनिया मानते थे। एक कहानी में गणेश जी और उनके भाई कार्तिकेय के बीच यह बहस हुई कि कौन बड़ा है। जब दोनों से कहा गया कि जो सबसे पहले पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर लौटेगा, वही बड़ा होगा, तो कार्तिकेय जी तुरंत निकल पड़े। लेकिन गणेश जी ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर कहा कि “मेरे लिए आप ही मेरी पूरी दुनिया हैं।” इसी कारण उन्हें सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता का दर्जा मिला। हमें भी हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वे ही हमेशा हमारा भला चाहते हैं।
कभी किसी के साथ भेदभाव मत करो
भगवान गणेश ने कभी ऊँच-नीच में भेदभाव नहीं किया। वे सभी को एक समान समझते थे, चाहे वे अमीर हों या गरीब, मजबूत हों या कमजोर। तुम भी गणेश जी की तरह हर किसी से समान व्यवहार करो और कभी किसी को छोटा या कमजोर मत समझो।
जीवन में हार कभी मत मानो
भगवान गणेश ने कभी हार नहीं मानी। एक बार गणेश जी कुछ लिख रहे थे, और उनका कलम टूट गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि अपना एक दांत तोड़कर उससे लिखना शुरू कर दिया। इससे हमें यह सीख मिलती है कि कोई भी मुश्किल आए, हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए। जब भी मुश्किलें आएँ, हिम्मत से उनका सामना करो।
जीवन में धैर्य भी बहुत जरूरी है
भगवान गणेश के पास अत्यधिक धैर्य था। जब हम किसी काम में जल्दबाजी करते हैं, तो वह अक्सर बिगड़ जाता है। लेकिन धैर्यपूर्वक काम करने पर हम मुश्किल हालात में भी सही निर्णय ले सकते हैं। इसीलिए, जीवन में धैर्य रखना बहुत महत्वपूर्ण है। गणेश जी से हमें यह सीख लेनी चाहिए।
अहाना, ये कुछ खास बातें हैं जो मैं तुम्हारे साथ साझा करना चाहता था। जैसे-जैसे तुम बड़ी होगी, ये सीखें तुम्हारे जीवन में काम आएँगी और तुम्हें एक अच्छा इंसान बनने में मदद करेंगी।
ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद,
आदित्य
Thank u for sharing such information about lord ganesha