लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद एक बिल्डिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। है। पिलर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरते ही पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई। बताया जाता है कि इस बिल्डिंग में कई दवा कंपनियों के गोदाम भी मौजूद थे। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के फंसने की भी आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शहीद पथ से चंद कदम दूर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम को एक बिल्डिंग अचानक से भर भराकर गिर गई। माना जा रहा है कि बिल्डिंग के आसपास काफी तादाद में पानी भरा है। पानी भरे रहने के कारण बिल्डिंग की नींव कमजोर पड़ गई। बिल्डिंग का रखरखाव भी लंबे समय से नहीं हो रहा था। इस वजह से बिल्डिंग गिरी है। बिल्डिंग गिरने के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। जल्द ही राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं हादसे की खबर मिलते ही डीएम और नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। उधर सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों को मौके पहुंचने के निर्देश दिए हैं।