IPO बाजार में आज से गहमागहमी देखने को मिलेगी। इस हफ्ते 13 कंपनियां अपने आईपीओ ला रही हैं। इनमें से बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ आवेदन के लिए नौ सितंबर को खुलेंगे और 11 सितंबर को बंद होंगे। वहीं, पी.एन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ 10 सितंबर को खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा।
8,390 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाले चार आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस शामिल है। कंपनी लगभग 6,560 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसके अलावा, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 1100 करोड़ रुपये, क्रॉस लिमिटेड 500 करोड़ रुपये और टॉलिन्स टायर्स के 230 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। चारों कंपनियां कुल 8,390 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं।
स्माल-मिड कैप कंपनियां भी मैदान में उतरेंगी
मुख्य आईपीओ के अलावा अगले सप्ताह आदित्य अल्ट्रा स्टील, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, शेयर समाधान, गजानंद इंटरनेशनल, एसपीपी पॉलिमर, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज, एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स और एनविरोटेक सिस्टम्स जैसे लघु एवं मझोले उद्यम आईपीओ ला रहे हैं। इन कंपनियों की सार्वजनिक निर्गम के जरिये 12 से 45 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की योजना है।
क्या है विशेषज्ञों की सलाह
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कंपनियां विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने, कर्ज चुकाने और मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी से बाहर निकलने का मौका देने के लिए प्राथमिक बाजार का उपयोग कर रही हैं। कई ऐसे एसएमई आईपीओ जिनका कोई ठोस ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है और न ही उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हैं लेकिन उनको बेहद ऊंचे सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं, ऐसे मामलों मे सतर्क रहने की जरूरत है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)