मुकेश अंबानी की कंपनी- रिलायंस रिटेल ने इजराइल स्थित ब्रांडेड और प्राइवेट लेबल के ‘इनरवियर’ बनाने वाली कंपनी डेल्टा गैलिल इंडस्ट्रीज के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की। रिलायंस रिटेल को उम्मीद है कि इस साझेदारी से गारमेंट मार्केट में उसकी स्थिति मजबूत होगी। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए गारमेंट बनाने वाली डेल्टा गैलिल के साथ इस साझेदारी में दोनों की 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इस साझेदारी के तहत डेल्टा गैलिल, रिलायंस के ब्रांड के लिए उत्पादों को डिजाइन करेगी और उन्हें तैयार करेगी।
18 महीनों में नया ब्रांड
ज्वाइंट वेंचर अगले 18 महीनों में डेल्टा फैमिली लाइफस्टाइल स्टोर और पुरुषों तथा महिलाओं के ‘इनरवियर’ के लिए एथेना ब्रांड भी पेश करेगा। कंपनी ने कहा-अपने इनोवेशन और उत्पाद उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध डेल्टा गैलिल इस उद्यम का लाभ उठाकर तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी।
क्या कहा रिलायंस रिटेल ने
रिलायंस रिटेल के प्रबंध निदेशक वी सुब्रमण्यम ने कहा- हम साथ मिलकर अपने रिटेल प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं के लिए पेशकश को बढ़ाने के लिए तैयार हैं। डेल्टा गैलिल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इसहाक दबाह ने कहा कि ज्वाइंट वेंचर से रिलायंस रिटेल को डेल्टा गैलिल की गहन उद्योग विशेषज्ञता और इनरवियर, एक्टिववियर में इनोवेशन कैपिसिटी का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। बता दें कि अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में तीन लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।
ब्रिटिश फुटवियर कंपनी के साथ खत्म हुई डील
हाल ही में रिलायंस रिटेल का ब्रिटिश फुटवियर कंपनी क्लार्क्स के साथ दो साल पुराना ज्वाइंट वेंचर खत्म हो गया है। दोनों भागीदारों के बीच कुछ शर्तों को लेकर मतभेद उभरने के बाद रिलायंस रिटेल ने क्लार्क्स रिलायंस फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड से अलग होने का फैसला किया है। क्लार्क्स की भारतीय वेबसाइट के मुताबिक, क्लार्क्स रिलायंस फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद और चेन्नई में 30 से अधिक स्टोर संचालित किए।