जयपुर:उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद से प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी के तहत राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है। धारा 144 के बीच यहां धरना देने आए भीम आर्मी के मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों का कहना है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कहां ले गई है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है।
आंदोलन में शामिल होने आए थे
बताया जा रहा है कि भीम आर्मी चीफ जयपुर के शहीद स्मारक पर एक आंदोलन में शामिल होने के लिए आए थे। यह आंदोलन कोविड सहायकों को नौकरी देने की मांग को लेकर था। चंद्रशेखर आजाद को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि करीब महीने भर से जयपुर में सैकड़ों की संख्या में कोविड सहायक शहीद स्मारक के पास नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसी आंदोलन में शामिल होने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद यहां पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
अब भीम आर्मी चीफ की गिरफ्तारी के बाद माइक्रो ब्लॉगिंह साइट ट्विटर पर उनके समर्थक #Release_Chandrashekhar_Azad को काफी तेजी से ट्रेंड करा रहे हैं। वो लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।