डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में जुटी भाजपा नेता बबीता फोगट ने अपनी चचेरी बहन वीनेश फोगट के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। बता दें विनेश हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। बीते दिनों विनेश ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न ‘हाथ’ को लेकर भाजपा पर टिप्पणी की थी। विनेश ने कहा, “इस बार कांग्रेस का हाथ भाजपा पर एक थप्पड़ की तरह होगा। 5 अक्टूबर को करारा जवाब मिलेगा।”
बबीता ने वीनेश के इस बयान को संकीर्ण मानसिकता का बयान करार दिया और सलाह दी कि उन्हें ऐसे शब्दों का उपयोग करने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए; हमें उन पर चिंतन करना चाहिए।” बता दे इससे पहले कुश्ती के कोच रह चुके द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट ने विनेश के चुनाव लड़ने पर नाराजगी जताई। विनेश ने चाचा महावीर फोगाट ने कांग्रेस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि विनेश को राजनीति में लाने के लिए बरगलाया गया है। उन्होंने इसके लिए सीधे-सीधे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया। महावीर फोगाट ने कहा, “विनेश से उम्मीदें थीं कि वह अगले ओलंपिक में भारत के लिए मेडल लाती। मगर उसे जबरदस्ती चुनाव में धकेला गया है।”
चुनाव नजदीक आते ही बबीता भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सक्रियता से जुड़ रही हैं। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ने और सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं। बबीता ने विश्वास जताया कि भाजपा हरियाणा में तीसरी बार जीत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा, “पार्टी का काम है कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना और उनमें उत्साह भरना। हमारे सम्मानित बिप्लब देव जी ने हमें जीत का मंत्र दिया है।”
वहीं विनेश फोगट ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा था, “हमें बेरोजगारी और पिछले 10 वर्षों में हुई अपमान का बदला लेना है।” विनेश ने पिछले साल भाजपा नेता ब्रिजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शनों में प्रमुख भूमिका निभाई थी और 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं। जुलाना में उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी से है।