हिंदू धर्म का पवित्र त्यौहार शारदीय नवरात्रि शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। इन दिनों मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। कहते हैं इन पावन दिनों में मां स्वयं अपने भक्तों के लिए समय निकालकर पृथ्वीलोक पर आती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। भक्त भी माता रानी के पूजा पाठ में कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहते। इसलिए इन नौ दिनों खास तरह से माता रानी का पूजन किया जाता है। कई घरों में रोज सुबह हवन भी किया जाता है। हालांकि अगर आप किसी वजह से रोजाना हवन नहीं कर पाते हैं तो हवन कप में धूनी देकर भी माता रानी की आराधना कर सकते हैं। चलिए आज इसी हवन कप को बनाने की विधि जानते हैं।
इन सामग्रियों से बनाकर तैयार करें हवन कप
नवरात्रि में माता रानी की आराधना के लिए आप घर पर रखी कुछ शुभ मानी जाने वाली चीजों से हवन कप तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप पूजा में इस्तेमाल किया गए सूखे फूलों की जरूरत होगी। इसके अलावा देसी गाय के गोबर का उपला, कपूर, लोबान, नारियल की छाल, सूखे हुए तुलसी के बीज या टहनियां और रूई ले लें। ये सभी चीजें धार्मिक रूप से बेहद पवित्र मानी जाती हैं। अब इन सब चीजों को साफ कर लें और मिक्सर में डालकर एक फाइन पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में आपको गाय का शुद्ध देसी घी और शहद मिला लेना है। इस पेस्ट को ठीक आटे की तरह अच्छे से गूंथ लें। अब हाथों की मदद से छोटी – छोटी कटोरियों जैसे हवन कप बनाकर तैयार कर लें। इस सूखने के लिए लगभग एक दिन धूप में रखें। आप चाहें तो पंखे के नीचे भी इन्हें दो से तीन दिन के लिए सूखने को छोड़ सकती हैं।