त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसके बाद दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस, दीपावली जैसे बड़े त्यौहारों की लाइन लगने वाली है। इस पूरे महीने फेस्टिवल्स की धूम रहेगी, जिसे लेकर एक्साइटमेंट तो है लेकिन साथ ही साफ-सफाई की टेंशन भी। खासतौर से अगर आपको भी सफाई का काम जरा बोरिंग लगता है और इसे करने में आलस आता है, तब तो सोच-सोचकर ही मूड खराब हो रहा होगा। तो चलिए आज कुछ ऐसे टिप्स जानते हैं जिन्हें अपने रोजाना रूटीन में शामिल कर आप अपने काम को थोड़ा आसान बना सकते हैं। ये डेली हैबिट्स काम एफर्ट में ही आपके घर को साफ-सुथरा बनाएं रखने में मदद करेंगे।
सुबह उठते ही कर लें ये काम
सफाई की शुरुआत होती है घर के बेडरूम से। बेडरूम का बिस्तर अगर साफ-सुथरा और अच्छे से सेट है तो आधा बेडरूम अपने आप साफ दिखने लगता है। बेडरूम को साफ सुथरा रखने के लिए ज्यादा एफर्ट करने की भी जरूरत नहीं है। सुबह उठते ही सबसे पहले अपने बिस्तर को सही कर दें। बेडशीट को अच्छे से बिछा दें, ब्लैकेंट या क्विल्ट को मोड़कर कहीं स्टोर कर के रख दें। इस तरह से डेली रूटीन में आप इस आदत को अपनाकर बेडरूम को गंदा होने से बचा सकते हैं। इससे फेस्टिव सीजन में, साफ-सफाई के लिए आपको ज्यादा एफर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
घर में रखें सिर्फ जरूरत के सामान
घर में जितनाज्यादा समान होगा, साफ-सफाई के लिए उतनी ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। कई बार साल भर में हम इतने सामान खरीद कर घर में जमा कर लेते हैं कि जब सफाई करने की बारी आती है तो हालत खराब हो जाती है। इन सब मुश्किलों से बचने के लिए आप घर में बस उसी सामान को रखें, जिसकी आपको बेहद जरूरत है। इसके साथ ही घर में ऐसे सामान रखें जो कम जगह में आसानी से एडजस्ट हो जाए। इस फेस्टिवल सीजन फालतू के समान से छुट्टी ले ही लें।
दरवाजे पर बिछाएं डोरमेट
घर के दरवाजों पर बिछा हुआ डोरमेट बहुत काम का होता है। डोरमेट बिछाने से बाहर की गंदगी घर के अंदर नहीं आ पाती है, जिससे घर के सामान और बिस्तर पर धूल-मिट्टी जमा नहीं होती और घर ज्यादा गंदा नहीं होता है। इस तरह से फेस्टिवल के टाइम में सफाई के लिए ज्यादा हाथ-पैर मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डस्ट मोब स्लीपर का करें इस्तेमाल
बाजार में डस्ट मोब स्लीपर अवेलेबल है। इस स्लीपर के सोल को नीचे की तरह से इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसे पहनकर चलने से फ्लोर की डस्ट अपने आप ही क्लीन हो जाएगी। अगर आप झाड़ू-पोछा करके मेहनत नहीं करना चाहते तो ये स्लीपर आपके लिए परफेक्ट है। इसके साथ ही इनके इस्तेमाल से गंदगी जमा होने से पहले ही साफ भी हो जाएगी।
यूं करें किचन की सफाई
किचन की सफाई सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होने के साथ- साथ सबसे मुश्किल भी होती है। फेस्टिवल के समय में किचन की सफाई करने में सबसे ज्यादा टाइम लगता है। अगर आप फेस्टिवल टाइम में किचन की सफाई में ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती तो आपको अपनी डेली रूटीन में थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है। जब आप किचन में खाना बनायें, उसी समय बीच-बीच में सफाई भी करती रहें। इससे किचन में एक साथ ज्यादा गंदगी जमा नहीं हो पाएगी और सफाई करने में आसानी रहेगी।