गाजियाबाद:क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। इस बार आरोपियों ने दुख-दर्द दूर करने और पैसों का लालच देकर महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। एसीपी वेवसिटी लिपि नगायच ने बताया कि सैन विहार निवासी एक महिला ने मोहल्ले में रहने वाली पुष्पा और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि पुष्पा उस पर काफी दिनों से ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रही है। बार-बार मना करने पर उसे प्रलोभन देने शुरू कर दिए।
सोमवार को वह उसे रास्ते में मिली और कहा कि अगर वह ईसाई धर्म अपनाती है तो उसके सारे दुख दूर हो जाएंगे और पैसे भी मिलेंगे। आरोप है कि मना करने के बावजूद अन्य महिलाओं की मदद से उसे गली नंबर-12 में रहने वाले सोनू के मकान में जबरन ले गई। वहां आरोपी उसे जबरन बाइबिल पढ़वाने लगे।
कई लोगों पर दबाव बनाने का आरोप
महिला का कहना है कि प्रार्थना सभा के दौरान उसका पति अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया और हंगामा करते हुए उसे आरोपियों से बचाया। आरोप है कि पुष्पा और उसके साथी क्षेत्र में रहने वाले तमाम लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना चुके हैं और कई लोगों का धर्मांतरण भी करा चुके हैं। एसीपी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
आरोपियों को मिल रही फंडिंग के बारे में भी जानकारी जुटा रही पुलिस
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि पीटीआई के मोबाइल में 51 पदाधिकारियों के नाम मिले थे। इनकी कुंडली खंगाली जा रही है। ये लोगों का धर्मांतरण कराने की मुहिम में लगे थे। एसआईटी की टीम इनके बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं, गिरोहों को मिल रही फंडिंग की डिटेल खंगाली जा रही है। नंदग्राम पुलिस ने नंदग्राम में धर्मांतरण गिरोह का खुलासा करते हुए इन्ग्राहम इंस्टीट्यूट के पीटीआई जेराल्ड मैथ्यूज मैसी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रारंभिक जांच में डेढ़ सौ अधिक लोगों का धर्मांतरण कराने की बात सामने आई थी।
मोदीनगर में पकड़े गए गिरोह का मुख्य केंद्र था सलारपुर गांव
एक सप्ताह के अंदर पकड़े गए धर्मांतरण गिरोहों की तह तक जाने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नंदग्राम में पकड़े गिरोह के संपर्क में आकर हापुड़ में तैनात एक पुलिसकर्मी ने भी धर्म परिवर्तन किया था। बताया गया कि मोदीनगर में पकड़े गए गिरोह का मुख्य केंद्र नोएडा का सलारपुर गांव है। गिरोह के सदस्यों द्वारा एक चर्च भी चलाया जा रहा था। वहीं, क्रॉसिंग रिपब्लिक में पकड़े गिरोह के बारे में जानकारी फरार पादरी की गिरफ्तारी के बाद हो सकेगी।
क्रॉसिंग रिपब्लिक में तीन दिन पहले भी सामने आया था मामला
तीन दिन पहले भी क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया था। इसमें दिल्ली के पादरी राजू द्वारा पंकज और सचिन के साथ मिलकर बीमारी का इलाज और पैसों का लालच देकर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे पादरी राजू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।