डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर यानी शनिवार को महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी। इसके तहत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत तीन बराबर किस्तों में भूमिधारक किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल वितरित निधि 3.45 लाख करोड़ से अधिक हो गई है। इस योजना से देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को सहायता मिलती है।
महाराष्ट्र के किसानों को डबल तोहफा
महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-किसान के साथ ही राज्य सरकार की नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त का भी वितरण किया। वहीं पीएम मोदी ने कृषि अवसंरचना कोष के अंतर्गत पूरी की गई 7516 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही लगभग 9,200 एफपीओ राष्ट्र को समर्पित किया।