डेस्क: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दो दिग्गज कंपनियां-स्विगी और जोमैटो के बीच कारोबार से इतर एक अलग तरह की जंग छिड़ने की आशंका है। दरअसल, स्विगी 25 करोड़ रुपये में रियालिटी शो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन को स्पॉन्सर करने के लिए डील कर रही है। इस डील के फाइनल होने से पहले स्विगी ने जो शर्त रखी है उससे जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल असहज हो सकते हैं।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि स्विगी ने डील को लेकर शर्त रखी है कि जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल एक निवेशक के रूप में शो में वापस नहीं आएंगे। बता दें कि दीपिंदर गोयल शार्क टैंक के पिछले सीजन में बतौर जज नजर आए थे। अब इस शो के चौथे सीजन की शूटिंग चल रही है।
आईपीओ लेकर आ रही स्विगी
हाल ही में स्विगी को अपना आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली है। डीआरएचपी में कहा गया था कि कंपनी 3,750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, उसमें से 950 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और अवेयरनेस पर खर्च किए जाएंगे। इसके जरिए कंपनी अपना विस्तार करना और अधिक ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है।
स्विगी की नई सर्विस
अपने विस्तार की ही कड़ी में स्विगी ने बड़े ऑर्डर को एक बार में पूरा करने के लिए औपचारिक रूप से ‘एक्सएल’ बेड़े को पेश किया। इससे कुछ ही घंटों पहले स्विगी ने खान-पान के उत्पाद 10 मिनट में पहुंचाने वाली सेवा ‘बोल्ट’ पेश की थी। हालांकि यह सेवा फिलहाल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। पिछले कुछ सप्ताह से पायलट आधार पर चल रहे इस ‘एक्सएल’ बेड़े को शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिन गुरुग्राम में औपचारिक रूप से शुरू किया गया।
बोल्ट सर्विस की डिटेल
बोल्ट सर्विस की बात करें तो यह छह प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा। बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से त्वरित भोजन वितरण सेवा प्रदान करता है। बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है। स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।