डेस्क:माइनिंग से जुड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग रद्द कर दी गई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसकी होने वाली बोर्ड बैठक अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण रद्द की गई है। आपको बता दें कि 9 अक्टूबर यानी बुधवार को FY25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक होने वाली थी। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए पहले ही 16 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया गया था।
वेदांता के पास डिविडेंड का एक मजबूत इतिहास है और यह दलाल स्ट्रीट पर सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में से एक है। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर 46 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे यील्ड 9.19% हो गया। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में पहले ही तीन डिविडेंड घोषित कर दिए हैं, जबकि छह महीने और बाकी हैं।
वेदांता पर 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना
वेदांता पर सीमा शुल्क प्राधिकरण ने 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 करोड़ रुपये का हर्जाना जुर्माना लगाया है। वेदांता लिमिटेड ने कहा- कंपनी को तूतीकोरिन के सीमा शुल्क आयुक्त के कार्यालय से एक नोटिस मिला, जिसमें 92,03,85,745 रुपये के जुर्माने और 10,00,00,000 रुपये के हर्जाने के साथ सीमा शुल्क तथा लागू ब्याज की मांग की गई है। वेदांता लिमिटेड ने कहा कि इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा। आगे की काईवाई पर जल्द फैसला किया जाएगा। बता दें कि वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की एक सब्सिडयरी है।