नूंह:हरियाणा में रिकॉर्ड वोट से जीते मामन खान पर अब कांग्रेस पार्टी में ही बवाल शुरू हो गया है। नूंह दंगों में आरोपी रहे फिरोजपुर झिरका सीट से नवनिर्वाचित विधायक मामन खान पर एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा में पार्टी की हार के बाद अहीरों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने की बात कही है तो सीएम पद के लिए हुई खींचतान को भी बड़ी गलती करार दिया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरियाणा के ताकतवर मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने मामन खान के बयान को एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बताते हुए उन्हें माफी मांगने को कहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान को चुनाव प्रचार के दौरान एक खास समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक और भड़काऊ बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।’ कैप्टन ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार की वजहों का जिक्र करते हुए यह बात कही। कैप्टन की बात पर मामन खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यादव ने अहीरवाल बेल्ट में खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने की बात कही तो यह भी कहा कि जनादेश से पहले सीएम पद के लिए टकराव सबसे बड़ी गलती थी।
चुनाव प्रचार के दौरान मामन खान पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा था। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मंच से कहते हुए सुने गए कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ‘कुछ लोगों को मेवात छोड़ना पड़ेगा।’ बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस देकर जवाब मांग था।भाजपा ने भी मामन खान के बयान को बड़ा मुद्दा बनाने में कसर नहीं छोड़ी
असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने मामन खान के बयान का जिक्र करते हुए हिंदुओं को एकजुट करके भाजपा के पक्ष में करने की भरसक कोशिश की। भले ही मुस्लिम बहुत नूंह में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर कब्जा जमा लिया, लेकिन कांग्रेस के कई नेता दबी जुबान में मानते हैं कि मामन के बयान से ध्रुवीकरण हुआ और आसपास की सीटों पर जहां हिंदुओं की अच्छी आबादी है, भाजपा फायदा उठाने में कामयाब रही।