गंगटोक: बंगाल के सुकमा में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल ढंग से आर्मी कमांडर कान्फ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए इसे देश का सर्वाधिक भरोसेमंद और प्रेरणादायी संगठन बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं की रक्षा करने और आतंकवाद से लड़ने के अलावा जरूरत के समय नागरिक प्रशासन को सहायता प्रदान करने में भारतीय सेना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
खराब मौसम में हेलीकॉप्टर से सिक्किम ना जा पाने के कारण उन्होंने सैन्य स्थान से हर सैनिक के योगदान की प्रशंसा की और राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वालों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में सैन्य नेतृत्व ने बेहतरीन काम किया है।
‘सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में ले रहा हूं भाग’
पांच साल से अधिक समय तक सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में भाग ले रहा हूं और इन उच्चस्तरीय चर्चाओं से सशस्त्र बलों समेत पूरे देश को लाभ मिलता है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को शामिल करने में सेना के प्रयास सराहनीय हैं।
मौजूदा जटिल वैश्विक स्थिति पर उन्होंने कहा कि अपरंपरागत और सैन्य क्षमता में भारी अंतर वाली लड़ाई समेत हाइब्रिड युद्ध भविष्य के संघर्षों का अभिन्न अंग होगा। रणनीति बनाते समय इन बातों पर सोच-विचार के साथ मौजूदा और ऐतिहासिक दोनों घटनाओं से निरंतर सीखने की जरूरत है। उत्तरी सीमाओं पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने में सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है।