डेस्क:आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने जनता के नाम एक लेटर लिखकर बताया है कि क्यों उन्हें जेल जाना पड़ा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कामकाज रोकने के लिए उन्हें जेल में डाला गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि दिल्ली में भाजपा जीत गई तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बस सफर जैसी सुविधाओं को बंद कर दिया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि उनके जेल जाने को लेकर जनता के मन में कई सवाल हैं और उनका जवाब देने के लिए उन्होंने दिल्लीवालों के नाम लेटर लिखा है। 29 अक्टूबर तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर इसे पहुंचाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दिल्लीवालों के लिए जेल गए। उन्हें जेल इसलिए जाना पड़ा क्योंकि उन्होंने वो सुविधाएं दीं जो देश के 22 भाजपा शासित राज्यों में नहीं।
केजरीवाल ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में वह खत भी पढ़कर सुनाया जो उन्होंने जनता के नाम लिखा है। केजरीवाल ने कहा कि जनता को जब गिरफ्तारी का असली कारण पता चलेगा तो उनके होश उड़ जाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में वह जो सुविधाएं दे रहे हैं वह भाजपा अपने शासन वाले 22 राज्यों में नहीं दे पा रही है। वहां अब जनता ने उनसे दिल्ली वाली सुविधाएं मांगनी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में हमारी जीत के बाद इनको लगने लगा कि जल्दी दिल्ली में काम नहीं रोके गए तो इनकी दुकान बंद हो जाएगी। पूरे देश में ‘आप’ फैल जाएगी।’ केजरीवाल ने कहा कि पहले तो एलजी के जरिए काम रुकवाने की कोशिश की गई और जब उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया तो गिरफ्तार कर लिया गया।
केजरीवाल ने कहा कि जब वह जेल गए तो दिल्ली के कामकाज रुकवा दिए गए, लेकिन उनके बाहर आने के बाद काम दोबारा शुरू हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली का कामकाज रुकवाने के लिए भाजपा दिल्ली की सत्ता हासिल करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘अब इन्होंने एक और प्लान बनाया है किसी तरह दिल्ली की सत्ता हासिल करो। काम कराने के लिए नहीं, दिल्ली के काम रोकने के लिए ताकि गुजरात, यूपी की जनता ना पूछे। अगर आपने इन्हें दिल्ली में जितवा दिया तो ये सारे काम रोक देंगे।
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले ये दिल्ली की फ्री बिजली बंद कर देंगे। अगर आपने इन्हें वोट दे दिया, तो 10-10 घंटे के पावर कट लगने लगेंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को बर्बाद कर दिया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त दवा-टेस्ट, फ्री इलाज बंद कर दिए जाएंगे। फ्री पानी बंद कर दिया जाएगा। महिलाओं का मुफ्त सफर बंद कर दिया जाएगा। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा बंद कर दी जाएगी। फरिश्ते योजना को बंद कर दिया जाएगा। जिन 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं वहां लंबे पावर कट लगते हैं, बिजली-पानी महंगे है। अस्पताल स्कूल टूटे हुए हैं। ये लोग यही हाल दिल्ली का कर देंगे।’
पूर्व सीएम ने जनता से एक बार फिर सरकार बनवाने की अपील करते हुए कहा, ‘दिल्ली के कामों और आपको मिल रही सुविधाओं को आप अपने वोट की ताकत से बचा सकते हो। मुझे भरोसा है कि हम सब मिलकर भाजपा की हर साजिश को वोट की ताकत से हराएंगे। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में सभी कामों जारी रखने के लिए आप फिर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर बनवाएंगे। आपके वोट के समर्थन से मैं फिर मुख्यमंत्री की जिम्ममेदारी संभालूंगा और पहले की तरह सारे काम कराऊंगा।’