डेस्क:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हिंदी माह के आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ऐसे आयोजनों से बचने की सलाह दी है। सीएम ने दूरदर्शन के स्वर्ण जयंती समारोह के साथ-साथ हिंदी माह के समापन समारोह के आयोजन की कड़ी निंदा की। सीएम स्टालिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चेन्नई में दूरदर्शन के स्वर्ण जयंती समारोह को हिंदी माह के समापन के साथ जोड़े जाने की मैं कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान किसी भी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं देता, हिंदी और अंग्रेजी का उपयोग केवल आधिकारिक उद्देश्यों जैसे कानून, न्यायपालिका और संघ और राज्य सरकारों के बीच संचार के लिए किया जाता है। ऐसे में किसी एक भाषा को लेकर समारोह करना सही नहीं है।
सीएम ने कहा कि भारत जैसे बहुभाषी देश में हिंदी को विशेष स्थान देना और गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी माह मनाना अन्य भाषाओं को नीचा दिखाने का प्रयास माना जाता है। इसलिए मेरा सुझाव है कि गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी भाषा पर आधारित ऐसे आयोजनों को टाला जा सकता है या यदि केंद्र सरकार अभी भी ऐसे आयोजन करना चाहती है, तो संबंधित राज्यों में स्थानीय भाषा माह का आयोजन भी समान गर्मजोशी के साथ किया जाना चाहिए। सीएम जिस कार्यक्रम की बात कर रहे थे उसकी अध्यक्षता तमिलनाडु से राज्यपाल कर रहे थे।
दूसरे राज्यों में भी मनाए जाएं अन्य भाषाओं के समारोह- स्टालिन
तमिलनाडु से सीएम स्टालिन ने हिंदी समारोह को लेकर कहा कि यदि सरकार ऐसे समारोह का आयोजन करना ही चाहती है तो मेरी सलाह है कि भारत सरकार संबंधित राज्यों में मान्यता प्राप्त सभी शास्त्रीय भाषाओं की समृद्धि का जश्न मनाने के लिए विशेष आयोजन कर सकती है। इससे सभी के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बढ़ सकते हैं।