UCO bank q2 result: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 50 प्रतिशत बढ़कर 603 करोड़ रुपये रहा है। ब्याज आय बढ़ने से बैंक को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यूको बैंक का प्रॉफिट 402 करोड़ रुपये रहा था। यूको बैंक ने कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,071 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,866 करोड़ रुपये थी।
ब्याज आय में इजाफा
बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 6,078 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,219 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 20 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,917 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.10 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 2.84 प्रतिशत था। तिमाही आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए यूको बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी कुमार ने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी।
फंड इंतजाम करने का प्लान
यूको बैंक ने कहा कि वह दिसंबर तिमाही के दौरान शेयर बिक्री के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है। रणनीति के हिस्से के रूप में मौजूदा तिमाही में 1,500-2,000 करोड़ रुपये के योग्य संस्थागत प्लेसमेंट लाने की योजना है। इससे बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 2-3 प्रतिशत कम हो जाएगी। यूको बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी सितंबर 2024 के अंत में 95.39 प्रतिशत थी।
शेयर में उछाल
बीते शुक्रवार को यूको बैंक के शेयर की कीमत 45.65 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.22% बढ़कर बंद हुआ। बता दें कि फरवरी 2024 में शेयर की कीमत 70.66 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।