कानपूर:अरे.. आप सबको तो मिल कर भाजपा से लड़ना था, आप लोग आपस में ही जूझ रहे हैं। जीती हुई सीट पर ऐसा माहौल जनता देखी तो इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। मेरे रोड शो से सीटें जीतने की बात आपको क्यों गलत लग गई? कहने वाले की नीयत अच्छी रही हो या नहीं, बात तो ठीक थी न। जाइए.. आपस में लड़ने की जगह सीट जिताइए।’ यह नसीहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के सपा विधायकों और नगर अध्यक्ष को दी।
वह मंगलवार को सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी समेत शहर के नेताओं और चुनाव प्रभारी-सहप्रभारी के साथ प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बता दें कि चमनगंज में शुक्रवार को पीडीए सम्मेलन में नगर अध्यक्ष की सपा के दोनों विधायकों के साथ भिड़ंत हो गई थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसका संज्ञान लेते हुए अखिलेश ने सभी पक्षों को लखनऊ बुलाया था। वहां उन्होंने कहा कि अब नसीम सोलंकी केवल प्रचार करेंगी। काम आप लोग करेंगे। लड़ने-भिड़ने की दोबारा शिकायतें हमें न मिलें।
उन्होंने कहा कि सीसामऊ सीट सपा जीत रही है। संगठित रहें। किसी कार्यकर्ता के उत्पीड़न पर एकजुट होकर लड़ाई लड़ें। उन्होंने इरफान सोलंकी द्वारा पी रोड के वनखंडेश्वर मंदिर में हुए सुंदरीकरण की बात सुनकर दर्शन करने की भी इच्छा जताई।बैठक में सीसामऊ सीट की प्रत्याशी नसीम सोलंकी, नगर अध्यक्ष फजल महमूद, महामंत्री बंटी सेंगर, विधायक अमिताभ बाजपेई और मोहम्मद हसन रूमी, सीट प्रभारी विधायक राजेंद्र कुमार, सह प्रभारी सुनील साजन, गजाला लारी, प्रेम प्रकाश वर्मा शामिल हुए।
नसीम से किसी को कोई शिकायत.. जी नहीं
बैठक में अखिलेश ने पूछा- प्रत्याशी नसीम से किसी को कोई शिकायत है क्या? सभी ने एक स्वर में कहा नहीं। इस पर अखिलेश ने कहा-तो एकजुट होकर लड़ाइए और जिताइए। नसीम सिर्फ प्रचार और लोगों से मुलाकात करेंगी। बाकी काम प्रभारियों और शहर के नेताओं का होगा।