डेस्क:आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है। शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 45 उम्मीदवारों की घोषणा की। राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बारामती से राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने युगेंद्र पवार को उम्मीदवार घोषित किया है। युगेंद्र पवार का मुकाबला अपने चाचा और एनसीपी के दूसरे धड़े के प्रमुख अजित पवार से होगा। इस लिस्ट में जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव लड़ेंगे। जितेंद्र अव्हाड़ मुंब्रा से चुनाव लड़ेंगे। अनिल देशमुख काटोल से चुनाव लड़ेंगे। रोहित पवार कर्जत जामखेड से और रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से चुनाव लड़ेंगी।
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख अजित पवार पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगें। राकांपा की उम्मीदवारों की पहली सूची में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजित पवार के साथ थे। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
बारामती से उम्मीदवार के चयन पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, “बारामती से उम्मीदवार का चयन बारामती के स्थानीय लोगों की मांग पर आधारित है…मैंने उनसे बातचीत की…उन्होंने सुझाव दिया कि वह (युगेंद्र) नया चेहरा हैं, युवा और शिक्षित हैं और सभी को साथ लेकर चल सकते हैं…इसलिए हमने सोचा कि वह हमारी तरफ से सबसे अच्छे व्यक्ति होंगे…जिस तरह से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि इस बार अलग परिणाम होंगे।”
कौन हैं युगेंद्र पवार?
32 वर्षीय युगेंद्र दिग्गज नेता शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। उन्होंने बोस्टन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। युगेंद्र शरद पवार के करीबी रहे हैं और पवार के संरक्षण में अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं। युगेंद्र शरद पवार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रिया सुले के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जबकि उनके पिता श्रीनिवास ने महायुति सरकार में शामिल होने और शरद पवार को छोड़ने के लिए अजित की खुलकर आलोचना की थी।
हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच तीखी टक्कर देखने को मिली। जुलाई 2023 में अजित पवार के दलबदल से भड़के इस पारिवारिक झगड़े के बाद हुए चुनाव में अजित पवार की पत्नी को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद परिवार के भीतर मतभेद और गहरा गए। एनसीपी में अजित पवार का गुट अब सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है।