नई दिल्ली। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का ‘एनकाउंटर’ करने वाले पुलिसकर्मी के लिए 1,11,11,111 रुपये ईनाम की घोषणा की थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडिया में दिख रहा है कि कुछ लोग उन्हें जबरन कार में बैठा रहे हैं, इस दौरान उनकी पगड़ी भी गिर जाती है। ऐसा दावा है कि बिश्नोई पर ईनाम रखने के बाद शेखावत के साथ इस तरह का बर्ताव किया गया। फैक्ट चेक में सच्चाई इसके उलट है। वायरल वीडियो पर दावा भ्रामक है। यह पुराना वीडियो है और इसका शेखावत के हालिया बयान से कोई संबंध नहीं है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बिश्नोई एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये की घोषणा करने वाले राज शेखावत भाई जान को जनता ने पूर्ण राशि प्रदान की।” इस पोस्ट को अब दस हजार से अधिक बार देखा गया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। वायरल दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के माध्यम से रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो ‘बंसल न्यूज एमपीसीजी’ के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 10 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था।
वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि राज शेखावत अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही गुजरात पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनकी पगड़ी गिर गई थी। ‘आजतक’ की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा राजपूत महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद करणी सेना के नेता राज शेखावत ने भाजपा मुख्यालय का घेराव करने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हवाई अड्डे पर ही हिरासत में ले लिया। वायरल वीडियो उसी दौरान का है।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का कहना है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा, उसे वे 1,11,11,111 रुपये इनाम देंगे!🎁
लेकिन ये देखो आज पब्लिक ने राज शेखावत जी की पगड़ी को गिरा दिया I
OMG#RajShekhawat #LawrenceBishnoi #KarniSena#Lawrence pic.twitter.com/dMNIcvTjfL— Manu (@Jenni15011) October 23, 2024
मीडिया की खबरों के मुताबिक, क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। बिश्नोई ने हाल ही में मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अपनी कथित संलिप्तता के साथ-साथ अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकी के कारण काफी ध्यान आकर्षित किया है। हमारी अब तक की जांच से साफ है कि वायरल वीडियो अप्रैल 2024 का है और इसका राज सिंह शेखावत के हालिया बयान से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट भ्रामक है।