बाड़मेर। राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और आईएएस ऑफिसर टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीना डाबी ने बीजेपी नेता के सामने 5 बार झुकीं और 8 बार हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया। दरअसल, पूनिया जब कार से उतरकर आगे बढ़े तो उनका ध्यान अपने मोबाइल फोन पर था। इस दौरान टीना डाबी बार-बार सिर झुकाकर उनका अभिवादन कर रही थीं, लेकिन पूनिया की नजर मोबाइल पर थी।
दरअसल, राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया अपना जन्मदिन मनाने को लेकर दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे हैं। सर्किट हाउस में रुकने के बाद वह आदर्श स्टेडियम पहुंचे, जहां कलेक्टर टीना डाबी के साथ उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया। सतीश पूनिया बाड़मेर को स्वच्छ रखने के लिए चलाए जा रहे ‘नवो बाड़मेर अभियान’ के तहत गुरुवार को 10 नए ऑटो टीपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने आदर्श स्टेडियम आए थे।
इस दौरान सतीश पूनिया डाबी के कामों की प्रशंसा कर रहे थे तो डाबी बार-बार हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर रही थीं। पूनिया ने कहा कि आप अच्छा काम कर रही हैं। सफाई करवा रही हैं। डस्टबीन रखवा रही हैं। बढ़िया है। अगर आप बाड़मेर संभालोगे तो यह भी इंदौर जैसा हो जाएगा। इस पर डाबी ने का कि दैट इज माई ड्रीम (यही मेरा सपना है) सर।
इस दौरान पूनिया ने हंसते हुए यह भी कहा कि आप दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो क्या। डॉ सतीश पूनिया ने जिला कलेक्टर टीना डाबी से ‘नवो बाड़मेर’ अभियान की जानकारी ली। उन्होंने अभियान को लेकर कलेक्टर के प्रयास को प्रोत्साहित किया। बता दें कि कई सालों से इंदौर स्वच्छता के मामले में नंबर वन बना हुआ है।