डेस्क। कनाडा से भारत वापस बुलाए गए उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कनाडा में उनपर खालिस्तानी हमलावरों ने तलवार से हमला कर दिया था। उस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ थे और बाल बाल बचे थे। इससे पहले भी उन्होंने कनाडा सरकार पर खालिस्तानियों का साथ देने के आरोप लगाए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वर्मा ने बताया, ‘हां कई बार वह हमें नुकसान पहुंचाने के लिए काफी करीब तक आ गए थे…। वे तलवार रखे हुए थे…। जब मैं अल्बर्टा में था तो एक तलवार मेरे 2-2.5 इंच पास से गुजर गई थी।’ उन्होंने बताया, ‘जब मैं अल्बर्टा में था, तब मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी…।’ कुमार समेत कई अधिकारियों को भारत ने वापस बुलाया है।
कैसे हुआ था हमला
वर्मा ने कहा कि खालिस्तानियों ने बाहर निकलने वाले गेट को घेर लिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं अल्बर्टा में था और वहां भारतीयों की एक डिनर पार्टी थी और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम थे। स्वभाविक था कि मैं भारतीयों से मिलूंगा और वह एक कारोबारी समारोह था, तो कई बिजनेसमैन पहुंचे थे…। यह सब कन्वेंशन हॉल में हो रहा था।’
उन्होंने आगे बताया, ‘बाहर करीब 150 लोग थे, जो खालिस्तान के नाम पर गलत काम कर रहे थे और उन्होंने उस रास्ते को घेर लिया था, जहां से मैं जाने वाला था। जब मैं प्रवेश कर रहा था, तो वहां RCMP और स्थानीय पुलिस भी थी। अल्बर्टा हमारा अच्छा दोस्त है और वहां स्थानीय पुलिस भी थी, लेकिन शायद उन्हें नहीं लग रहा था कि वे ऐसा कुछ कर सकते हैं। मेरी पत्नी भी मेरे साथ थीं।’
उन्होंने बताया, ‘जब मैं वहां से गुजर रहा था, तो एक तलवार निकली। हो सकता है कि उन्हें तलवार और कृपाण में फर्क न पता हो, लेकिन हम देशभक्त भारतीयों को वाहेगुरु की कृपा से तलवार और कृपाण में फर्क पता है। वो तलवार थी, जो मेरे शरीर के 2 से 2.5 पास से निकली।’ उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ की थी और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।