महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन का कल आखिरी दिन था और अब सभी दल चुनाव के लिए तैयार हैं। इस चुनाव में दो गठबंधनों के बीच सीधा मुकाबला है और दोनों में तीन-तीन दल शामिल हैं। फिर भी जमीन पर मुकाबला काफी जटिल है। इसकी वजह यह है कि एनसीपी और शिवसेना के दो धड़े हैं और दोनों अलग-अलग खेमों में हैं। ऐसे में वोटर किसके साथ रहेगा और किसके खिलाफ, इसकी परीक्षा होगी। लोकसभा चुनाव में दिखा था कि अजित पवार की एनसीपी के मुकाबले लोगों ने शरद पवार को समर्थन किया था। वहीं एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी दो धड़ों में है और आम चुनाव में दोनों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा था।
इस बार भी जटिल स्थिति है और कई सीटों पर पुरानी और नई एनसीपी के उम्मीदवार मुकाबले में हैं तो कहीं शिवसेना के ही दो गुटों में भिड़ंत है। ऐसी स्थिति में किस नेता को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यह भी एक सवाल है, जिसका लोग जवाब जानना चाहते हैं। इस बीच एक सर्वे हुआ है, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि लोग सीएम के तौर पर किस नेता को कितना पसंद करते हैं। इस सर्वे में पता चला है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के लोगों की सीएम के तौर पर पहली पसंद है। सी-वोटर सर्वे के अनुसार वह पहले नंबर पर हैं, जबकि चौंकाने वाली बात है कि उद्धव ठाकरे को लोग दूसरे पर नंबर पर रखते हैं।
वहीं पूरे 5 साल तक सरकार चलाने वाले देवेंद्र फडणवीस को लोगों ने तीसरे नंबर की पसंद माना है। भाजपा ने पिछले दिनों कहा था कि हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब भी यह संशय बना ही है कि महायुति को जीत मिली तो कौन मुख्यमंत्री होगा। ऐसा ही संदेह महाविकास अघाड़ी की सरकार को लेकर भी है क्योंकि सीएम फेस के तौर पर किसी नाम का ऐलान नहीं हुआ है। खैर, देखते हैं जनता ने किस नेता को सीएम चेहरे के तौर पर किस नंबर पर रखा है।
एकनाथ शिंदे को पसंद करने वाले सबसे ज्यादा, उद्धव नंबर दो
एकनाथ शिंदे को 27.5 फीसदी लोग सीएम फेस के तौर पर सबसे सही मानते हैं। इनमें भी कोंकण के 36.7 फीसदी लोगों ने उन्हें अपनी पसंद माना है, जबकि मुंबई के 25.3 फीसदी लोग उन्हें सही चेहरा मानते हैं। अब बात उद्धव ठाकरे की करें तो उन्हें राज्य के 22.9 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद माना है। उन्हें पसंद करने वाले लोगों में मुंबई, कोंकण, मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र शामिल हैं। सभी जगहों से औसतन 23 फीसदी लोगों ने उन्हें पसंद किया है।
तीसरे नंबर पर फडणवीस, अजित और शरद पवार का क्या हाल
अब देवेंद्र फडणवीस की बात करें तो उन्हें 10.8 फीसदी लोग सीएम के तौर पर अपनी पसंद मानते हैं। उन्हें मुंबई के 14.8 फीसदी, कोंकण के 10.4 पर्सेंट और विदर्भ के 13.7 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। वहीं लंबे समय से सीएम बनने की चाह रखने वाले अजित पवार को 3.1 फीसदी लोग ही मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर सही मानते हैं। शरद पवार को 5.9 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद माना है।