पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बार सांसद के पीए को व्हाट्सएप चैट के जरिए धमकी दी गई है। इसे लेकर उनके निजी संसदीय सचिव मोहम्मद सादिक आलम ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को व्टास्एप चैट भी उपलब्ध कराई है। बता दें कि पूर्व में भी पप्पू यादव को व्हाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस सिलसिले में दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जिसका लॉरेंस गैंग से कोई कनेक्शन नहीं निकला था।
ताजा जानकारी के अनुसार इस बार पप्पू यादव को सुपारी लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद के निजी संसदीय सचिव के मोबाइल नंबर पर रात्रि 2:45 बजे और सुबह 9:45 बजे धमकी भरा मैसेज आया था। जिस नंबर से चैट हुई, उसमें मैसेज भेजने वाले का नाम कोडी भाई अंकित बताया गया। उसने प्रोफाइल फोटो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगा रखी है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सांसद की ओर से पूर्णिया के केहाट थाना और सहायक खजांची थाना में आवेदन देकर कुछ नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें सांसद को पहली बार यूएई के मोबाइल नंबर से धमकी दिए जाने के आरोप में दिल्ली के सेक्टर चार से महेश पांडेय को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धराए आरोपी ने पुलिस के समक्ष उसके लॉरेंस गिरोह से किसी भी तरह के संबंध नहीं होने की बात बताई थी।
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा था कि गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ की जाएगी। साथ ही सांसद की ओर से उपलब्ध कराए गए अन्य नम्बरों की भी जांच चल रही है। सांसद के निजी संसदीय सचिव की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत को जानकारी के संबंध में एसपी को फोन किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।