नई दिल्ली:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूली बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं में तब्दील हो जाएंगे। इन स्कूलों के बच्चे घर से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह 8 बजे से ग्रैप 3 भी लागू कर दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक कक्षाओं को बंद करने का आदेश जारी किया। आदेश में लिखा है कि दिल्ली में शिक्षा निदेशालय (डीओई), एमसीडी, एनडीएमसी और डीसीबी के सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों के प्रमुखों को इसके लिए ऑनलाइन मोड में कक्षाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अगले आदेश तक इन कक्षाओं के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।