डेस्क:Lamosaic India का आईपीओ 21 नवंबर से 26 नवंबर तक खुलने वाला है। कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है, जो 200 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 30.60 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी, और इसका कुल साइज 61.20 करोड़ रुपये रहेगा।
आईपीओ का अलॉटमेंट 27 नवंबर को किया जा सकता है, जबकि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को एनएसई एसएमई (NSE SME) पर प्रस्तावित है।
लॉट साइज और निवेश के लिए डिटेल्स
इस आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों का रखा गया है, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।
कंपनी के बारे में
मुंबई स्थित Lamosaic India फ्लश डोर्स, डेकोरेटिव लैमिनेट्स, प्रिंटिंग पेपर और प्लाईवुड का निर्माण करती है। कंपनी ने 2023 में अपनी मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी और B2B सेगमेंट में काम करती है। कंपनी अपने उत्पाद “Lamosaic” के नाम से बेचती है। आईपीओ से प्राप्त 59.50 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और जनरल कॉरपोरेट कामों के लिए करेगी।
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
Inventure Merchant Banker Services Pvt Ltd इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।