डेस्क:माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में होगी, जिसमें स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी से छूट या कम दर को लेकर फैसला किया जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में उनके राज्य समकक्षों से मिलकर बनी काउंसिल दरों को सुसंगत करने पर भी कुछ फैसले कर सकती है।
जानिए क्या है डिटेल
राज्य मंत्रियों की एक समिति की सिफारिशों के अनुसार आम इस्तेमाल की कई वस्तुओं पर कर दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया जा सकता है। जीएसटी परिषद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक 21 दिसंबर, 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में होगी।’’ काउंसिल ने 9 सितंबर को अपनी पिछली बैठक में जीओएम को बीमा पर जीएसटी लगाने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा था। रिपोर्ट को अक्टूबर के अंत तक फाइनल रूप देना था। पिछले महीने स्वास्थ्य और जीवन बीमा उत्पादों पर जीएसटी लगाने के बारे में मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक हुई थी।
अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रहा जीएसटी कलेक्शन
जीएसटी का सकल राजस्व संग्रह अक्टूबर महीने में नौ प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि दूसरा सर्वाधिक मासिक आंकड़ा रहा। घरेलू लेनदेन से अधिक रेवेन्यू मिलने और अनुपालन में सुधार से जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 33,821 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 41,864 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 99,111 करोड़ रुपये और उपकर 12,550 करोड़ रुपये रहा है। पिछले महीने कुल सकल जीएसटी राजस्व 8.9 प्रतिशत बढ़कर 1,87,346 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था। अक्टूबर, 2024 में दूसरा सर्वाधिक जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया। अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।