डेस्क:महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले इस्लामी धर्मगुरु मौलाना सज्जाद ने एक वीडियो जारी कर हंगामा मचा दिया। मौलाना वीडियो में लोगों से महाविकास अघाड़ी को वोट करने की अपील कर रहे थे। बीजेपी नेताओं ने मौलाना के इस वीडियो की निंदा की है औऱ इसे वोट जिहाद नाम दिया है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। वहीं अब मौलाना की अपील के खिलाफ हिंदू धर्मगुरु भी सामने आए हैं। हिंदू धर्मगुरुओं का कहना है कि मौलाना सज्जाद नोमानी की यह अपील एकता से ज्यादा बांटने वाली है।
सनातन मंदिर के महामंडलेश्र स्वामी हंसराज ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा याद दिलाया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हिंदू एकता का वकालत कते हुए कहा कि केवल चुनाव के लिए ही नहीं बल्कि अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाने के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, जब हम साथ रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू वोटरों को बीजेपी को वोट देने के लिए साथ रहना चाहिए। इससे सनातन परंपरा की भी रक्षा होगी।
बता दें कि सज्जाद नोमानी ने यहां तक कह दिया था कि जो लोग महाविकास अघाड़ी को वोट नहीं करेंगे उनका बहिष्कार किया जाएगा। इस बयान पर और ज्यादा बवाल हो गया। भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने कहा कि इस तरह से समाज को बांटने वाले हथकंडे लोकतंत्र के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से बिना किसी डर के होने चाहिए।
बता दें कि हाल ही में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे वोट जिहाद बताया था। महाराष्ट्र में 18 नंवबर को प्रचार थम गया है और 20 नवंबर को मतदान होना है। इस बार महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के दलों के बीच सीधी जंग है। खास बात यह है कि पहली बार है जब विधानसभा में शिवसेना औऱ एसीपी के दो धड़े आमने-सामने हैं।