भोपाल:विक्रांत मैसी, राशी खन्ना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट तो छाई हुई है। ना सिर्फ फिल्म को दर्शकों-क्रिटिक्स द्वारा पसंद किया जा रहा है और अब तो इसे मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री अनाउंस कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषण की है। इस अनाउंसमेंट को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। सीएम मोहन ने अन्य सांसदों के साथ फिल्म देखने की इच्छा जताई है और कहा कि यह फिल्म भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण और दुखद घटना के आसपास की ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में बताती है।
क्या बोले मुख्यमंत्री
एबीपी न्यूज के मुताबिक मोहन ने मीडिया से फिल्म को लेकर कहा कि द साबरतमी रिपोर्ट काफी अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जाने वाला हूं। उन्होंने अपने बाकी मंत्री को भी फिल्म देखने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें इसलिए उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ की थी सोशल मीडिया पर। उन्होंने लिखा था, अच्छा है कि कहानी सच सामने आ रहा है। फेक चीजें कुछ समय तक रही हैं, लेकिन सच बाद में सामने आ ही जाता है।
द साबरमती रिपोर्ट के बॉक्स ऑफिस कलेक्श की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ की कमाई की है और टोटल फिल्म ने 7.5 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। वहीं शोभा कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म गोधरा में द साबरतमी एक्सप्रेस के जलने पर आधारित है।