डेस्क:यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस बीच करहल में वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या की खबर आई। लड़की की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता पर लगाया गया है। बीजेपी नेता ने करहल में दलित युवती की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी के करहल प्रत्याशी अनुजेश प्रताप ने दलित युवती की हत्या का सपा पर आरोप लगाया है।
उन्होंने ऐक्स पर पोस्ट किया है कि गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी। वहीं बीजेपी के हैंडल से पोस्ट किया गया है कि करहल में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी को सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी। उधर,लड़की के घरवालों ने भी आरोप लगाया गया। घरवालों ने कहा कि लड़की ने बीजेपी को वोट करने के लिए कहा था।
दरअसल, थाना करहल क्षेत्र के ग्राम कंझरा पुल के पास से युवती का बोरे में बंद शव मिला है।मृतक युवती के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। मृतक युवती की 25 वर्षीय दुर्गा के रूप में पहचान हुई।नामजदों पर युवती को घर से अगवा कर हत्या किए जाने का परिजनों ने आरोप लगाया। हत्या के सम्बंध में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। युवती की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।